मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से जहा एक अगल ही नजारा देखने को मिला जहा एक तरफ कोरोना के चलते लोगो मे काफी डर का माहौल है हर तरफ बस यही हा हा हा कार है अब क्या होगा ऐसे में उज्जैन में स्थिति श्री गुरुनानक हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर मुकेश जेठवानी डॉक्टर उमेश जेठवानी एवं हॉस्पिटल स्टॉफ ने हॉस्पिटल मे कोविड -19 पेशंट के साथ बाटी खुशियाँ डॉ उमेश ने बताया जैसे ही किसी को कोरोना होता है वो व्यक्ति फिक्र करने लगता है अब क्या होगा मेरे घर परिवार का वो होस्पिटल में अपने आप को अकेला महसूस करता है जिस से वो बस सोचता ही रहता है क्या होगा क्या में जी पाऊँगा या नही बस इन्ही सब बातों का खयाल रखते हुए हम लोग हॉस्पिटल में इलाज के साथ साथ खुशियां भी बांटते हैं आज एक कोविड-19 मरीज का जन्मदिन था हम सभी ने केक काटकर उसको सेलिब्रेट किया अंत में कोविड-19 के मरीज ने सभी डॉक्टरों का स्टाफ का धन्यवाद किया मरीज ने बताया मुझे बिल्कुल ऐसा नही लगा कि में परिवार से दूर हु आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे आज इस दिन को आप लोगों ने ख़ास बनाया