सरिता सोनी
जयपुर पूर्व में 03 सहयोगी मुल्जिम किये जा चुके थे गिरफ्तार परिश देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी द्वारा 10 महिने
से लूट के प्रकरण में वांछित चल रहे मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफतला हासिल की है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर के प्रकरण संख्या 302/2020 धारा 392 आईपीसी में परिवादी हीरालाल से नगदी लूटने के इरादे से रात्रि में परिवादी को रोककर उसकी स्कुटी लूट ली गई थी वारदात के समय जल्दीबाजी में रुपये नही लूट पाये । जिसमें ब्रह्मपुरी थाना पुलिस द्वारा प्रभावित कार्यवाही करते 02 दिन में वारदात का पर्दाफाश कर मुल्जिमान राम स्वामी, रिषभ सोनी को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी
को निरुद्ध किया गया था तथा लूटी गई स्कुटी बरामद भी की गई थी। वारदात में शामिल मुल्जिम
नाहरी का नाका निवासी सन्नी स्वामी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसको तलाश कर
दस्तयाब करने के संबंध में निर्देश दिय गये थे। जिसके संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त, सुमित
गुप्ता के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर श्री सौरभ तिवाडी के नेतृत्व में थानाधिकारी भारत
सिंह राठौड एवं विशेष टीम रामकिशोर उ.नि., सुबेसिंह हैड कानि., प्रदीप कुमार कानि द्वारा
दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया मुल्जिमान से अनुसंधान किया जा रहा है • नाम पता मुल्जिमः-सन्नी स्वामी पुत्र शैतान स्वामी उम्र 23 साल निवासी स्वामी बस्ती मदीना मस्जिद के पास नाहरी का नाका पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर