जयपुर,,, के शास्त्री नगर थाने में एक महिला से अभद्रता का मामला सामने आया है शिकायत दर्ज नहीं करने पर महिला के वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीन थाने से बाहर निकाल दिया धमकाया- चुपचाप चली जा नहीं तो बंद कर देंगे शास्त्री नगर थाने में पीड़िता ने SI सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले की जांच ACP (शास्त्री नगर) महेन्द्र कुमार गुप्ता कर रहे है पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कोर्ट के आदेश पर शास्त्री नगर थाने में तैनात SI भंवर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुधवार शाम मामला दर्ज हुआ है पीड़िता ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 9 बजे एक महिला ने कॉल कर उससे मदद मांगी कॉल कर उसे बताया कि उसका पति और बेटे उससे मारपीट कर रहे है और उसे कमरे में बंद कर दिया है मदद मांगने पर महिला को छुड़ाकर वह रिपोर्ट दर्ज करवाने शास्त्री नगर थाने लेकर गई पीड़िता का आरोप है कि ड्यूटी ऑफिस के केस दर्ज करने से मना करने का वीडियो बनाने लगी। आरोप है कि उसी दौरान SI भंवर सिंह ने उसके साथ अभद्रता और छीना-झपट्टी कर मोबाइल छीन लिया मोबाइल में बनाई वीडियो को डिलीट कर दिया मोबाइल छीनकर उसे गाली-गलौज कर घर जाने की कहकर थाने से बाहर निकाल दिया परिचित से कॉल करने पर मोबाइल देने को तैयार हुए मोबाइल लेने जाने पर कहा कि मोबाइल मिल रहा है, यहीं बड़ी बात है चुपचाप घर जाओं नहीं तो थाने में बंद कर देंगे। आरोप है कि वॉट्सऐप कॉल कर आरोपी SI भंवर सिंह ने धमकाने के साथ गाली-गलौज की