जयपुर की खण्डरनुमा बिल्डिंग मे मिला नवजात बच्चा

 

 

 

 

 

जयपुर,, की खण्डरनुमा बिल्डिंग में सोमवार सुबह लावारिस हालत में नवजात बच्चे के मिलने से सनसनी फैल गई बिल्डिंग के अंदर बनी पत्थर की अलमारी में नवजात तौलिया से लिपटा हुआ था रोने की आवाज सुनकर लोगों के ढूंढते हुए पहुंचने पर नवजात शिशु मिला संजय सर्किल थाना पुलिस ने नवजात बच्चे को जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है डॉक्टर्स का कहना है कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है SHO (संजय सर्किल) मोहम्मद शफीक खान ने बताया- सुबह करीब 7 बजे खेतडी हाउस चांदपोल में नवजात बच्चा मिला है खेतडी हाउस की खण्डनुमा बिल्डिंग से लोगों को नवजात बच्चे की जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी थी रोने की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर ढूंढने लग गए बिल्डिंग के अंदर एक कमरे में बनी पत्थर की अलमारी में नवजात शिशु रखा मिला तौलिया में लिपटा नवजात शिशु रोते मिलने का पता चलने पर लोगों की भीड़ लग गई कॉलोनी के लोगों ने कॉल कर संजय सर्किल थाना पुलिस को सूचना दी ASI हनुमान सहाय ने मौका-मुआवना कर नवजात को कब्जे में लिया आस-पास की कॉलोनियां में जानकारी करने पर भी नवजात के परिजनों का पता नहीं चला एक दिन पहले हुआ जन्म लावारिस हालत में मिले नवजात को तुरंत नजदीकी जनाना हॉस्पिटल पहुंचाया गया डॉक्टर्स ने नवजात के मेडिकल के साथ प्राथमिक उपचार किया जिसके बाद उसे जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया दिया गया डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया- नवजात शिशु का जन्म 1 दिन पहले हुआ है वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है CCTV फुटेजों को खंगाल रही पुलिस ASI हनुमान सहाय का कहना है कि नवजात के शरीर पर कपड़ा नहीं था वह एक तौलिया में लिपटा था अज्ञात परिजन परित्याग के लिए उसे खण्डरनुमा बिल्डिंग के अंदर रखकर चले गए जिनके खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है नवजात को हॉस्पिटल में इलाज के लिए रखा गया है पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES