जयपुर,, में नशे की लत ने दो युवकों को चोर बना दिया वाहन चोरी करने वाले दोनों बदमाशों को बजाज नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद की है पूछताछ में आरोपी ने नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करना स्वीकार किया है फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है DCP (ईस्ट) ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि जयपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर सभी थानाधिकारियों को गश्त बढ़ाने और चोरों पर शिकंजा कसने के लिए टास्क दिया गया जिसकी मॉनिटरिंग एडिशल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा कर रहे हैं और एसीपी देवी सहाय मीना मालवीय नगर के निर्देशन में धरपकड़ चल रही है। धरपकड़ के लिए बजाज नगर थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वाहन चोरी करते CCTV फुटेज में कैद हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की गई बजाज नगर के महावीर उद्यान के पास CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार दो संदिग्ध को पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की होना स्वीकार किया पुलिस ने वाहन चोरी में आरोपी विशाल सिंह (21) पुत्र दिलीप सिंह निवासी झालाना डूंगरी और विकास उर्फ विक्की उर्फ हरियाणा (20) पुत्र संजय उर्फ संजय सैनी निवासी नारनोल हरियाणा को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 4 ओर बाइक बरामद की पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में कई जगहों पर नशे के शौक के लिए वारदात करना स्वीकार किया कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम में एसआई बृजमोहन कविया, एएसआई अशोक सिंह, एएसआई सुखवीर, एएसआई छीतरमल समेत 12 पुलिसकर्मी शामिल थे वहीं थाना बजाज नगर से हेड कॉन्सटेबल ज्ञान प्रकाश, कॉन्सेटबल भरत लाल, कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल थे