इश्तियाक नायाब ( संवाददाता जयपुर )
जयपुर,, रामगंज के क्षेत्र मे जन्नत फ़ाउंडेशन और अल ख़ैर इस्लामिया मदरसा की तरफ़ से सम्मान समारोह और ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया सभी बच्चों को सम्मानित किया गया और शेष अतिथि का भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम मैं जकारिया शेरान साब, पार्षद वार्ड: 65, जनाब जावेद कुरैशी, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान, जनाब अधिवक्ता आबिद रहमानी सहाब जज़बा फाउंडेशन के चेयरमैन अरूब अब्दुल अजीज साहिबा, जनाब मोहम्मद तोहीद साहब चेयर पर बेटे, आइडियल कंप्यूटर्स इंस्टीट्यूट में शामिल हुए