कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख की लूट मामले में इरानी गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

जयपुर,, में तीन दिन पहले दिनदहाड़े पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख लूट मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर खुलासा किया है हवाला कारोबारी के एजेंट से 20 लाख लूट में अंतरराज्यीय गैंग के आठ बदमाशों ने अंजाम दी थी पुलिस ने गैंग के 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 11 लाख रुपए व वारदात में यूज बाइक बरामद की है फिलहाल फरार 4 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है फरार बदमाशों को पकड़ लूट की बाकी रकम बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि मामले में अंतरराज्यीय गैंग के बदमाश कासिम जाफरी (36) पुत्र जोजु जाफरी निवासी ठाणे महाराष्ट्र हाल भोपाल मध्य प्रदेश, कामरान खान (42) पुत्र हसीन खान निवासी मऊदरवाजा फरूखाबाद उत्तर प्रदेश, नदीम बेग (41) पुत्र फइम बेग निवासी मऊदरवाजा फरूखाबाद उत्तर प्रदेश और मजर शेख (44) पुत्र अली इमाम रजवी निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल हांडीपुरा आमेर को अरेस्ट किया है फरार बदमाश रहमत निवासी भोपाल मध्य प्रदेश हाल ठाणे महाराष्ट्र, चिन्ना खान निवासी जलगांव महाराष्ट्र, भाकर अली उर्फ युनस निवासी ठाणे महाराष्ट्र, गुलाम निवासी भोपाल मध्य प्रदेश और मोहम्मद अली निवासी स्ट्रीट पूना महाराष्ट्र की तलाश की जा रही है आरोपी मजर शेख ने गैंग के आठों बदमाश को अपने घर पर शरण दी थी गिरफ्तार चारों बदमाशों के कब्जे से लूट गई रकम में से 11 लाख रुपए व वारदात में यूज बाइक बरामद कर ली गई है CCTV फुटेज से शरण देने वाले तक पहुंचे एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि दिनदहाड़े 20 लाख की लूट को लेकर तुरंत पुलिस टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर रवाना किया गया पुलिस ने बदमाशों के वारदात से पहले और बाद के आने-जाने वाले रूट का चार्ट बनाया रूट चार्ट बनाकर CCTV फुटेजों को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने आमेर के हांडीपुरा में रहने वाले मजर शेख के दबिश दी मजर शेख को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने गैंग को शरण देना स्वीकार किया होटल-गेस्ट हाउस में आईडी देने पर पुलिस के पकड़े जाने से बचने के लिए शरण के लिए जयपुर में मजर शेख को दोस्त बनाकर वारदात में शामिल किया था भोपाल क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा एडि. डीसीपी (नॉर्थ-सेकंड) धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि आरोपी मजर शेख से पूछताछ की गई पूछताछ में वारदात में अन्तराज्जीय गैंग के 8 बदमाशों के शामिल होने का पता चला। दो-दो बदमाशों का ग्रुप बनाकर सभी का अलग-अलग काम होना बताया पहले दो बदमाशों ने उससे कॉन्टैक्ट कर रहने की जगह तैयार की उसके बाद दो अन्य बदमाश आए, जिन्हें हवाला कारोबारी की रेकी की दो अन्य बदमाशों ने वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराया उसके बाद बचे दो बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख की लूट वारदात की वारदात के बाद सभी बदमाश रुपयों को आपस में बांट कर फरार हो गए पुलिस को गैंग के बदमाशों के भोपाल भागने की पता चला भोपाल क्राइम ब्रांच की मदद से गैंग के बदमाश कासिम, कामरान और नदीम को पकड़ा गया अंतरराज्जीय गैंग का जयपुर में पहले भी इतिहास रहा है ये इसी तरह से वारदात को अंजाम देकर निकल जाती है

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES