मख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को जनकल्याण महोत्सव के रूप में मनाते हुए नर्सेज ने 1050 यूनिट किया रक्तदान

 

 

 

 

 

जयपुर 03 मई 2023, आयोजन समिति राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले आज बिड़ला ऑडिटोरियम में नर्सिंग अधिकारी,कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन को लगभग 3000 नर्सेस कर्मचारियों ने एवं जनकल्याण महोत्सव के रूप में मनाते हुए पंद्रहवे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे विभिन्न ब्लड बैंको की टीमों ने 1050 यूनिट रक्त एकत्रित किया आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ शशिकान्त शर्मा ने बताया की इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत,,राजसिको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, आयोजन समिति  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ शशिकान्त शर्मा, संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, सहसंयोजक मिथलेश टॉक, एसोसिएशन अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इससे पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका मनोबल  बढ़ाया  कार्यक्रम में अपने संबोधन में जोशी ने  कहा कि राज्य की जनता के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान स्टेट मॉडल बना है राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सभी नर्सिंग नर्सेज को मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान एवं कर्मचारी कल्याण महोत्सव के क्रम में मनाने पर धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि नर्सेज एसोसिएशन पिछले 15 साल से यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएँ, नर्सिंग भर्तियाँ निकले जाने एवं नए नर्सिंग कॉलेज खोलने आदि आम-आवाम के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने नर्सेज एसोसिएशन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनके रक्तदान से मैं स्वयं भी प्रेरित होकर अंगदान के क्षेत्र में अधिक बेहतर तरीके से काम करने लगा हूँ आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए ओल्ड पेंशन योजना लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है उन्होंने इस योजना को अन्य राज्यों में लागू करने के साथ केंद्र में भी लागू करने की मांग की कार्यक्रम को देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन जोगेंद्र सिंह अवाना ने भी संबोधित किया आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ शशिकांत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत  करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए कर्मचारी एवम् जनकल्याण के कार्यों को गिनाते हुए अतिथियों को जनकल्याण के कार्यों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कराया, प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए कर्मचारी एवं जनकल्याण के कार्यों को बड़ी ही सरलता से समझाया गया ताकि जरूरत मंदो को योजनाओं से आसानी से जोड़ा जा सके। डॉ शर्मा ने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम, आरटीएच, नर्सिंग पदनाम परिवर्तन जैसी कार्य करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत व सह-संयोजक मिथलेश टाँक ने बताया कि 1050 यूनिट रक्त एकत्र हुया। इस अवसर पर सहसंयोजक मिथलेश टॉक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर ओमप्रकाश स्वामी, योगेश यादव, पुरषोत्तम कुम्भज, जावेद अख्तर नकवी, नीरज शर्मा, विनीत जोशी, महेश विजय, ऋषभ, प्रियंका, यशस्वी आदि भी उपस्थित थे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ

        पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर ) अलवर 21 मई जिला कलक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES