जयपुर,,, में शादी का झांसा देकर महिला से रेप के आरोपी को आमेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह पिछले 2 साल से अफ्रीका के कांगो में फरारी काट रहा था जारी लुक आउट सर्कुलर से पुलिस ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा है फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा ने बताया कि आमेर निवासी महिला ने 8 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी शिकायत में बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था परेशान होकर वह बड़ी बहन के पास चली गई बहन की ननद का लड़का अमन खेमलानी का घर पर आना-जाता था घर पर आने-जाने के दौरान वह बातचीत करने की कोशिश करता था बात करने से मना करने पर बोला कि जिस वजह से तुम परेशान हो उस समस्या का मैं समाधान कर सकता हूं खुद पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया तो कहा कि समस्या का समाधान करने के साथ शादी कर लूंगा शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो शूट कर लिए फोटो वायरल करने की धमकी और शादी का झांसा देकर 4 साल तक देहशोषण करता रहा रिपोर्ट दर्ज होने पर भाग निकला पीड़िता के शिकायत दर्ज करने पर आरोपी अमन खेमलानी फरार हो गया पुलिस जांच में आरोपी अमन खेमलानी का अपराध प्रमाणित होने पर तलाश की पता चला कि आरोपी कांगो अफ्रीका चला गया है पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई पिछले 2 साल तक आरोपी अमन खेमलानी अफ्रीका के कांगो में फरारी काटता रहा विदेश से भारत आने पर जारी लुक आउट सर्कुलर के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आरोपी को पकड़ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया मुंबई पुलिस की सूचना पर दुष्कर्म के फरार आरोपी अमन खेमलानी (22) निवासी सिंधू नगर बारादरी बरेली उत्तर प्रदेश को आमेर थाना पुलिस पकड़ कर जयपुर लेकर आई