अलवर हसन खां मेवात नगर स्थित सांसद कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

 

 

 

 

 

पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

अलवर – इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अलवर सांसद महंत श्री बालक नाथ योगी जी द्वारा जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विशेष कुछ अवसरों को छोड़ते हुए लगभग 4 वर्ष से प्रत्येक महीने की 1 और 15 तारीख को सांसद कार्यालय पर नियमित रूप से जन सुनवाई की जा रही है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों पर भरोसा करते हुए लोकसभा चुनावों में राजस्थान सहित अलवर की जनता ने जिस तरह का अभूतपूर्व समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया था,उसका सम्मान करते हुए वह नियमित रूप से जनता की सेवा के लिए नियमित उपस्थित रहते हैं उन्होंने कहा कि जिले के मुख्यालय के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी उनके द्वारा नियमित रूप से ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम आयोजित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त समय समय पर दिल्ली स्थित सांसद कार्यालय पर भी अलवर जिले वासियों की समस्याओं को समाधान करने के लिए वह नियमित रूप से प्रयासरत रहते हैं। कल 2 मई को उनका बहरोड़ विधानसभा का दौरा रहेगा उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व  में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है इसके लिए वह निरंतर कार्य कर रहे हैं वही वर्तमान में कांग्रेस पार्टी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को लेकर अनर्गल बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नष्ट होने का कारण मोदी जी की जन हितकारी नीतियों का विरोध और उनका बहिष्कार है। त्रेता युग में भगवान श्री राम जी जब सत्कार्य कर रहे थे तो असुर उनका विरोध कर रहे थे आज प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त नरेंद्र मोदी जी निरंतर जनता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी निरंतर उन पर दोषारोपण कर रही है आसुरी शक्तियों से प्रेरित कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम के रूप में जनता जरूर जवाब देगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से दिवालियापन की कगार पर है। देश की जनता कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी नीतियों को समझ चुकी है, यहीं कारण है कि आज कांग्रेस पार्टी अपने अंत की ओर है जल्द ही राजस्थान की जनता भी कांग्रेस पार्टी को सत्ता  से बाहर कर देगी

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

मुख्यमंत्री के अलवर आगमन पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

          अलवर – महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES