सूरजपोल मण्डल वार्डो मे प्रधानमंत्री का 100 वां एपिसोड देखा और सुना

 

 

 

 

 

जयपुर,,सन 2014 से शुरू हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड पूरा हुआ। जिसे आज देखा और सुना गया.हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के य विचार देखते ही देखते ‘भारत के मन की बात’ बन गई है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ने भी आसमान छू लिया जिन्होंने देश में विकास के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाया है उन्होनें मन की बात कार्यक्रम से देश के उन्नयन और नवनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात हो प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना गया यह देशवासियों में प्रधानमंत्री  की लोकप्रियता का ही परिणाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मन की बात का कार्यक्रम सूरजपोल मण्डल वार्ड 83.81.व 86.मे किया गया है वार्ड 83.के अध्यक्ष हाजी इब्राहिम के निवास पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की मन की बात के कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम मे सुरजोपल मण्डल उपाध्यक्ष वहीद खान.मंत्री आरिफ पटेल जी.वार्ड 86 के पार्षद प्रत्याशी रईस मानव.वार्ड 81 के.अध्यक्ष. मोहम्मद शाकिर. वार्ड 86 के अध्यक्ष. अब्दुल रशीद अंसारी जी .वार्ड 83 के अध्यक्ष.हाजी मोहम्मद इब्राहिम. शाहनवाज़ खान. फुरकान पठान. साबिर अहमद.रईस अहमद.अब्दुल रज़्ज़ाक़. अब्दुल कय्यूम.खालिद मास्टर.मो अबरार.मो अयान.मो इदरीस.व सभी गणमान्य कार्यकर्त्ता साथी मौजूद रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

मुख्यमंत्री के अलवर आगमन पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

          अलवर – महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES