जयपुर,, विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक मई को अंत्योदय—20 कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नगर निगम की ओर से स्वच्छता महाअभियान शुरू किया जाएगा महापौर डॉ सौम्या गुर्जर स्ट्रीट वेंडर्स के साथ शहर में स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत करेंगी झोटवाड़ा जोन क्षेत्र के झाड़खंड महादेव मंदिर से एक मई को सुबह 7 बजे इसकी शुरुआत की जाएगी इस स्वच्छता महाअभियान का संचालन जोन वार होगा। हर जोन में 10 दिन तक यह अभियान चलेगा इसके साथ ही इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर 47 नए हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। महापौर डॉ. सौम्या ने बताया कि ये हूपर प्रतिदिन झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में ही कार्य करेंगे इस स्वच्छता महाअभियान के तहत क्षेत्र में गंदगी रहने वाले चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन 2 घंटे का संयुक्त श्रमदान किया जाएगा और शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा अभियान की मूल मंशा गत दिनों हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था में उत्पन्न हालातों को त्वरित समाधान कर शहर को पहले से भी अधिक साफ और स्वच्छ बनाना है स्वच्छता के प्रति करेंगे लोगों को जागरूक महाअभियान में स्ट्रीट वेंडर्स आमजन के साथ निरंतर मिलकर शहर को साफ स्वच्छ बनाने के साथ आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे स्वच्छता से समृद्धि-स्वच्छता से सवंद्धि का संदेश भी दिया जाएगा इसमें अनावश्यक कचरा मुख्य मार्गों, आम रास्तों या घरों के आगे नहीं बिखरे, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा