अल्पसंख्यक छात्रावास के पुनः आवंटन को लेकर मुस्लिम पार्षद आये समर्थन में की बैठक

 

 

 

 

 

जयपुर,, दिनांक 28 अप्रेल को अल्पसंख्यक छात्रावास भूमि के निरस्त किये जाने पर अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश है जिसका खामियाजा कॉंग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव विधानसभा में नुकसान हो सकता है  जिसको लेकर आज जयपुर के सभी मुस्लिम पार्षदों ने सयुक्त मीटिंग की गई रशीद खान माहिगीर ने बताया कि जिसमें प्रतिनिधि मंडल का चयन कर कल 29 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सामूहिक मांग पत्र दिया जाएगा मीटिंग के दौरान हेरिटेज एवम ग्रेटर दोनों निगमों के पार्षद हाजी उमर दराज,  ज़ाहिद निर्वाण,वसीम खान, अहसान कुरेशी, अकबर पठान, नवाब चिरानीय,फारुख खान, लतीफ कुरेशी , रशीद खान माहिगीर, गफूर मंसूरी, राविया गुडऐज, अजरुद्दीन, अख्तर हुसैन , अफ़ज़ल मेहबूब, शोएब मुबारक, रईस कुरेशी,लियाकत खान,शरीफ मनियार, नसरीन बानो, हाजी जाकिर उपस्थित रहें

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

सालों पुराने गिरधारी मंदिर के बाहर अस्थाई अतिक्रमण होंगे ध्वस्त, स्थाई निर्माण सील

          जयपुर,, सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES