इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ आई.एम.ए., अलवर का शपथ ग्रहण समारोह

 

 

 

 

 

पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

अलवर – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2023-25 का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 28 अप्रैल 2023 को रात्रि 8:00 बजे, आई.एम.ए. हॉल में आयोजित हुआ इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. आनंद प्रकाश , समारोह की अध्यक्षता राजस्थान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.एम.एन.थरेजा ने की डॉ.एस.सी.मित्तल ने आई एम ई अलवर ब्रांच के अध्यक्ष पद, डॉ. विजय सिंह चौधरी ने सचिव पद, डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद की तथा सभी एग्जीक्यूटिव कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने-अपने पदों की शपथ ली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल आई.एम.ए.,अलवर के 50 वर्ष के इतिहास में पहली बार अलवर पधारे इस अवसर पर सर्वप्रथम हनुमान चौराहे पर प्रातः 09:45 बजे उनका 15 किलो की पुष्पमाला व साफा पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.एस.सी.मित्तल,सचिव डॉ विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय पाल यादव ,पूर्व सचिव डॉ राकेश तिवारी, डॉ सतपाल यादव, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ. कुमुद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स ने भव्य स्वागत किया गया इसके बाद ढोल बाजो के साथ कारो के काफिले के बीच सुबह 10:00 बजे मित्तल हॉस्पिटल के सामने पधारे जहाँ मित्तल हॉस्पिटल एवं आसपास के हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों, स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत फूल मालाओ, पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया इसके बाद 10:15 बजे सोलंकी हॉस्पिटल के डॉ. जी.एस.सोलंकी व उनके स्टाफ ने तथा इसके बाद थरेजा हॉस्पिटल के डॉक्टर एम.एन. थरेजा व उनके स्टाफ द्वारा भी डॉ. शरद कुमार अग्रवाल का जोरदार स्वागत हुआ दोपहर 1 बजे डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने होटल इन्द्रलोक क्लासिक में मीडिया के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता करी जिसमें उन्होंने नेशनल लेवल, राजस्थान लेवल व अलवर लेवल पर आई.एम.ए. में होने वाले कार्यों एवं आगामी वर्ष में होने वाले कार्यो की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी  इसके बाद डॉ. शरद कुमार अग्रवाल जी का शानदार स्वागत दोपहर 2 बजे अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में किया गया डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, डॉ. आनंद प्रकाश जी ने शाम को सिलीसेढ़ झील का भ्रमण भी किया और अलवर की भौगोलिक सुन्दरता की भूरी भूरी-प्रशंसा की शाम 7:30 जय कृष्णा क्लब में भी डॉ. शरद कुमार अग्रवाल जी का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ इसके बाद वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलवर की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2023-25 के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अपने उद्बोधन में डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने स्वयं व आई.एम.ए. के नेशनल हेडक्वार्टर की ओर से, आई.एम.ए. अलवर को हर जरुरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया  आई.एम.ए. के नवीनीकृत भवन का निरीक्षण भी किया तथा डॉ. एस सी मित्तल एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए काफी प्रशंसा करी उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल के चैम्बर का फीता काटकर उदघाटन किया व उन्हें सीट पर बैठाकर पदस्थापित किया आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ.एस.सी.मित्तल ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में आई.एम.ए. के इतिहास, अब तक के कार्यों व उपलब्धियों, आगामी वर्षों में आई.एम.ए. की योजनाओं, आई.एम.ए. भवन के जीर्णोद्धार एवं आई.एम.ए. के सदस्यों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों पर अपने स्पष्ट विचार रखे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलवर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजयपाल ने बताया कि इस अवसर पर उनके कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया समारोह का मंच संचालन डॉ. कुमुद गुप्ता और डॉ. प्रवीण गुप्ता ने किया कार्यक्रम के अंत में रात्रिभोज के बाद उन्होंने अलवर के सभी डॉक्टर्स के साथ मुलाकात की एवं डॉ. शरद कुमार अग्रवाल व डॉ. आनंद प्रकाश कल प्रातः 29 अप्रैल को प्रातः सरिस्का टाइगर रिज़र्व का भ्रमण करके वापस लौटेंगे

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ

        पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर ) अलवर 21 मई जिला कलक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES