महिला सम्मान बचत योजना जागरूकता निवेश मीटिंग का हुआ आयोजन

 

 

 

 

 

शाहपुरा ,,प्रधान डाकघर में महिला सम्मान बचत योजना जागरूकता निवेश मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सभी शाखा डाकपालो, प्रधान डाकघर स्टाफ व मेल ओवरसीयर ने भाग लिया सहायक अधीक्षक डाक शाहपुरा उपखंड सुनील स्वामी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है, जो इसी वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हुई है योजना के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सभी शाखा डाकपालो एवं डाकघर स्टाफ से इस योजना में अधिकतम निवेश करवाने की अपील की  डाक वितरक मनोहरपुर शुभम कमल शर्मा ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी बालिकाओ व महिलाओं हेतु शुरू इस योजना में 1000 रु से लेकर 2 लाख तक जमा करवाए जा सकते है योजना में 7.5% तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज देय है योजना केवल 2 वर्ष तक निवेश के लिए है । इसके पश्चात मूल रकम ब्याज सहित मिल जाती है एक महिला या बालिका के द्वारा केके बार खाता खुलवाने के बाद दूसरा खाता 3 माह बाद ही खोला जा सकता है योजना में निवेश के प्रति सम्पूर्ण भारत मे जबरदस्त उत्साह  देखा जा रहा है  अतः सभी बालिकाओ एवं महिलाओ का अपने नजदीकी डाकघर में इस योजना का खाता खुलवाते हुए अधिकतम लाभ लेना चाहिए

Loading

About Mohammad naim

Check Also

जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ

        पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर ) अलवर 21 मई जिला कलक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES