खोह नागोरियान थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कार लूटने के मामले में शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

जयपुर,,खोह नागोरियान थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कार लूटने के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से डकैती में लूटी हुई कार बरामद कर ली पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लूट की वारदात का मुख्य सरगना पुलिस थाना वजीरपुर का हार्डकोर एच.एस हरकेश उर्फ छोटू मीणा भी शामिल हैं डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल मीणा मासलपुर करौली का रहने वाला है पुलिस इस मामले में फरार चल रहे वजीरपुर सवाईमाधोपुर निवासी हरकेश उर्फ छोटू मीणा, दीपक, ऋषि और पिलोदा सवाईमाधोपुर निवासी राजमल उर्फ राजेश की तलाश कर रही हैं पुलिस ने बताया कि 23 अप्रेल को खोह नागोरियान में डीएच अस्पताल लूनियावस रोड मीणा पालड़ी के पास रात को सुनसान जगह पर पिकअप में सवार पांच छह बदमाशों द्वारा परिवादी बद्रीनारायण मीणा की कार के आगे पिकअप गाड़ी को लगाकर परिवादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर कार को लूट कर ले गए पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस-पास एवं जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के विभिन्न रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से घटना के माल के संबंध में पूछताछ की जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर आदि विभिन्न जिलो में आसूचना तंत्र विकसित किया गया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल मीणा को गिरफ्तार कर लिया इस तरह करते थे वारदात पुलिस ने बताया कि आरोपी 5 से 6 लोग मिलकर रात के समय सुनसान जगह को चुनकर वाहन चालकों को रुकवाकर उनके पास से रुपए गहने छीन लेते है नहीं मिलने पर उनके साधनों को लूटकर ले जाने, नम्बर प्लेट बदलकर अन्य वारदातों में वाहन को काम में लेते है तथा वाहन स्वामियों से फिरौती लेकर वाहन को वापस दे देते है

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES