स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर )
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने करीबी 9 माह पुराने अवैध तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस मामले में पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर 2021 को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर एक कार से हरियाणा निर्मित अवैध शराब को जब्त किया था। वही दो आरोपियों शेरपुर, नांगल पहाड़ी, बालघाट जिला करौली निवासी मदन मोहन शर्मा (37), गोपालपुरा, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश निवासी उमर खान मुसलमान (28 )को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपी विराटनगर, बिदासर ,बीकानेर हाल कालवाड रोड जयपुर निवासी पंकज सिंह चौहान (28 )को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह आरोपी अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर राजस्थान में आपूर्ति करता था ।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है।(निस.)