मनोहरपुर,,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शाहपुरा की टीम के चिकित्सकों ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचूकाबास में प्रधानाचार्य काशीप्रसाद शर्मा के सानिध्य में 88 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान  10 बच्चों को आगामी उपचार के लिए रेफर किया है। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 88विद्यार्थियों  का कुल 40 प्रकार की बीमारियों में से मुख्यतः ऊंचाई ,वजन, खांसी, जुखाम ,एनीमिया, आंखों की जांच, त्वचा सहित अन्य जांचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस कार्य में उनका सहयोग  डॉक्टर अर्चना योगी, व कृष्णा सैनी ने किया। विद्वान चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से व्यायाम करने, पोस्टिक के आहार खाने, नियमित दिनचर्या का पालन करने सहित जानकारियां साझा की