हनुमान सिंह राजपुरोहित (संवाददाता जोधपुर )
जोधपुर ग्रामीण , बालेसर क्षेत्र के श्री चामुण्डाराय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिनजिनयाला में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता संयोजक विक्रमसिंह ईन्दा ने बताया कि जिला स्तरीय टूर्नामेंट में 42 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 19 वर्ष छात्रा वर्ग में श्री चामुण्डराय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिनजिनयाला विजेता व चाणक्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भावी उपविजेता रही। छात्र वर्ग अंडर 19 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल बनाड़ केंट विजेता व श्री चामुण्डराय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिनजिनयाला उपविजेता रही। वहीं अंडर 17 वर्ष में विजेता सेंट्रल एकेडमी स्कूल बनाड़ व उपविजेता राउमावि खुडियाला रही। अंडर 17 छात्रा वर्ग में राउमावि देवगढ़ गोपालसर भाखरी विजेता व उपविजेता शहीद मेघसिह राउमावि गोपालसर रही। समापन अवसर पर समारोह में उत्तमसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य अभयकँवर ईन्दा, स्कूल शिक्षा परिवार शेरगढ़ अध्यक्ष सांगसिंह राठौड़, त्रिभुवनसिंह रायसर, शारीरिक शिक्षक गजेन्द्रसिंह, गौतम, रघुवीरसिंह बेलवा, राजकवर, रामदेवसिंह, प्रेमप्रकाश, भोमाराम, प्रकाश मनावत, भोमसिंह सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे।