सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)
आयोजन के दौरान शहर की नामचीन हस्तियों ने की शिरकत – अतिथियों का आयोजकों ने किया भव्य स्वागत…. RR होम्स का मतलब ही विश्वास का प्रतिबिंब है – भागीरथ चारण
जयपुर हैं जो विश्वास की डोर से अपने रास्तों का ताना बाना बुनते है, उनकी सफलता की कहानी अक्सर बीच राह पर नहीं बल्कि मंजिल तक जाकर ही पूरी होती है. और ऐसे हमारे शहर में कई उदाहरण है जो अपनी मेहनत और जन विश्वास पर खरा उतर कर अपनी सफल कहानी लिखते हुए लोगों का मार्गदर्शक बन रहे हैं. आज हम ऐसी ही सफल शख्सियत की बात करेगें जिसने अपने जीवन की शुरुआत से लेकर एक सफल शिखर तक पहुंचने में कड़े संघर्ष तो किए लेकिन जन विश्वास में हमेशा खरे उतरे. हम बात कर रहे हैं जयपुर शहर में स्थापित RR होम्स के डायरेक्टर भागीरथ चारण की, जिन्होने अपने काम को एक ब्राड की तरह बनाने में कोई कसर नही छोडी तो दूसरी ओर भागीरथ चारण की इस सफल कहानी में उन्हीं के बेटे हिमाशुं चारण ने नायक की भूमिका निभाई है. आपको बता दे कि लगातार एक के बाद एक सफल प्रोजेक्ट से जनता के दिलों में विश्वास कायम करने वाले भागीरथ चारण ने रविवार को शहर के सिरसी रोड़ पर अपने 6 सफल प्रोजेक्ट के बाद 7 वें प्रोजेक्ट का भव्य आगाज किया. बताया जा रहा है कि इस आयोजन के दौरान शहर की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. वही आयोजक भागीरथ चारण की धर्म पत्नी राजबाला चारण ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया. वही मिडिया से रूबरू होते हुए RR होम्स के डायरेक्टर भागीरथ चारण व हिमाशुं चारण ने बताया कि RR होम्स का हर प्रोजेक्ट अपनी सफलता की कहानी इसी लिए लिख पाया है क्योंकि हमने हर प्रोजेक्ट को ईमानदारी व विश्वास के साथ खड़ा किया है और यही कारण है कि जनता के बीच आज RR होम्स एक ब्राड के रूप में उभर कर आया है. जिदंगी मे हमेशा सफल होना ही सब कुछ नहीं होता है. उस सफलता में जनता की मुसकुराहट होना जरूरी होता है.