सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)

जयपुर, 08 जुलाई, 2023. ज्ञानचन्द्र यादव (भा.पु.से.) पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड का चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की तलाश कर धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में  अवनीश कुमार शर्मा,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देशन में जयप्रकाश पूनिया पु०नि०,थानाधिकारी, पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार कानि0 10390,  कैलाश नेहरा कानि० 9328 की एक विशेष टीम गठित की गई वांछित अपराधियों की तलाश एवं धरपकड के दौरान आसूचना अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार कानि0 10390 की गुप्त आसूचना से मालुमात हुआ की पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व के वांछित स्थाई गिर० वारंटी बाबूलाल शर्मा पुत्र  नत्थू लाल जाति ब्रहामण निवासी कांजलो की ढांणी रामपुरा ढाबड़ी तहसील आमेर पुलिस थाना चौमू रामपुरा ढाबडी स्टेंड पर होना ज्ञात हुआ जिस पर गठित टीम द्वारा वांछित स्थाई गिर. वारंटी बाबूलाल शर्मा को दस्तयाब कर न्यायालय द्वारा जारी स्थाई गिर० वारंट में गिरफ्तार किया गया है उक्त वारंटी किसी थानाजात पर वांछित हो तो अविलम्ब सम्पर्क करें गिरफ्तार वारंटी का नाम पता 1 बाबूलाल शर्मा पुत्र  नत्थू लाल जाति ब्रहामण निवासी कांजलो की ढांणी रामपुरा ढाबडी तहसील आमेर पुलिस थाना चौमू (पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर )जयपुर पूर्व का वारंटी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही