निर्वाचन अधिकारियों ने विजेता प्रत्याशी को सौंपा प्रमाण पत्र 891 मतों में से 598 मतदाताओं ने किया मतदान

 

मनोहरपुर,,ब्राह्मण महासभा मनोहरपुर के हुए रविवार को हुए चुनावों की मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारीयों ने सुरेंद्र व्यास को अध्यक्ष पद पर विजेता घोषित कर दिया विजेता उम्मीदवार व्यास को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया निर्वाचन अधिकारी उपेंद्र कुमार आत्रेय व सुनील शुक्ला ने बताया कि मतदान ने कराने के लिए दो कमरों में 2 बूथ बनाए गए थे। जिनमें सरकारी  कार्मिकों ने विधिवत कानूनी तरीके से सुबह 9:00 से 4:00 तक शांतिपूर्ण मतदान कराया। इस दौरान  ब्राह्मण उम्मीदवारों, मतदाताओं व  उनके समर्थकों में उल्लास का माहौल देखा गया। तय समय के पश्चात 891 मतों में से 598 मत डाले गए। मतदान का कुल प्रतिशत 67.11रहा। विजेता उम्मीदवार सुरेन्द्र व्यास को कुल 273 मत मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नवल कुमार शर्मा 231 मत को 42 मतों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की।  तीसरे नंबर पर रहे मुकेश कुमार शर्मा  को 79 मत मिले। 10 मत नोटा को व 5 मत रिजेक्ट भी हुए। समाज बंधुओं ने बताया कि कस्बे से बाहर रहने वाले जयपुर ,दिल्ली, शाहपुरा सहित अन्य स्थानों पर कार्य करने के लिए रहने वाले समाज बंधु ने आकर मतदान किया। मतदान कार्य में एडवोकेट मुकेश कुमार शर्मा, संपूर्णानंद शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा ,शम्भूदयाल शर्मा, अविनाश लाटा, चंद्रप्रकाश शर्मा, रविशेखर शर्मा, आशीष शर्मा,दिनेश शुक्ला, राकेश भट्ट, शिवम कमल शर्मा सहित अन्य ने सहयोग दिया इस मौके पर निर्वाचित अध्यक्ष से व्यास ने कहां की में ब्राह्मण समाज कि निःस्वार्थ भाव से तन, मन , व धन से सेवा करूंगा ।वह किसी भी राजनीतिक मंच का उपयोग नहीं करूंगा