स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर,, थाना पुलिस ने ग्राम खोरा से 4 माह पहले चोरी हुई बाइक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है हालांकि चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है एएसआई रामूसिंह ने बताया कि बस्सी थाना इलाके में एक बाईक लावारिस हालत में मिली थी । चेचिस नंबर के आधार पर जानकारी होने  पर  मनोहरपुर पुलिस थाने को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने बस्सी से बाइक को बरामद करके मनोहरपुर थाने लाया गया इसे न्यायालय से छोड़ा जाएगा गौरतलब है कि 4 माह पहले खोरा निवासी विनोद कुमार रेगर ने अपने घर पर खड़ी बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था