मनोहरपुर,,कुंडा धाम में संत प्रहलाददास के नेतृत्व में ग्रामीणों की मीटिंग का हुई आयोजित पाटोत्सव को लेकर विभिन्न विषयों एवं तैयारियों पर हुई चर्चा परमानन्द कुंडाधाम में संत प्रहलाददास के नेतृत्व (सानिध्य) में आगामी दिनांक 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होने वाले 5 दिवसीय पाटोत्सव तथा भंडारे को सफल बनाने के लिए व तैयारियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ मीटिंग में आसपास के अनेक गावों गोना का सर, गोनपुरा, मामटोरी कलां, मामटोरी खुर्द, नवलपुरा, नयाबास, शिवसिंहपुरा सहित अन्य ग्रामों के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उचित व्यवस्थाओं को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया। पार्किंग व्यवस्था (निशुल्क), भोजन प्रसारी वितरण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इन्तजाम मुहिया करने जैसी चर्चा कर सहमति दी गई आस पास के गाँवों के बोर्ड कक्षाओं 10 वी, व 12 वी उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों , आईआईटी, नीट जैसी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र तथा सम्मानित करने का फैसला लिया गया