मनोहरपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला जयपुर के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क.सं. 1. शाहपुरा सुन्दर लाल बंशीवाल, एसीजेएम देवेन्द्र कुमार तथा एमजेएम आदित्य शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार को क्षेत्र के कई गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए वही राउमावि नयाबास में राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का समापन सरपंच प्रतिनिधि व प्रधानाचार्य श्रीराम जांगिड़ के सानिध्य में हुई राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे अभियान ”एम्पाॅवरमेंट आफ सिटीजन्स थ्रो लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीज ” तथा ”हक हमारा भी तो है ” के तहत रविवार को नयाबास, मामटोरी कलां तथा गौनाकासर गांव के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया तालुका विधिक सेवा समिति के प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि नयाबास, मामटोरी कलां तथा गौनाकासर में जाकर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली इस दौरान पैरालीगल वाॅलियन्टर दिनेश कुमार शर्मा कुमार शर्मा ने की अध्यक्षता मे नयाबास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह का आरंम्भ माँ सरस्वती की तस्वीर की पुजा अँर्चना के तत्पश्चात आरंम्भ की गई प्रधानाचार्य श्रीराम जागीड सरपंच प्रतिनिधि एवं नयाबास के व्यापारियों. किसानों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलपुरा के दो छात्र गोलू कुमार और छोटी देवी को इस समापन समारोह में कानो से सुननेवाली मशीन हेयरिंग एड तालुका विधिक सेवा समिति प्रतिनिधि दिनेश कुमार शर्मा व समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि हनुमान सहाय शर्मा ,प्रधानाचार्य श्रीराम जागीड एवं सरपंच प्रतिनिधि ने माल्यार्पण करके प प्रदान की गई। दिनेश कुमार शर्मा ने नाबालिग बाल विवाह कानूननः अपराध है।बाल श्रम से बेगार लेना अपराध पर प्रकाश डाला।हमे नियमित खरीदारी पर बिल से ही खरीदारी करनी चाहिए जिससे कि हमें न्यायालय में अपना वाद प्रस्तुत कर सकें छात्रवृत्ति मे गलतियों के कारण हम वंचित रह जाते है।।अतः हमे आधारकार्ड, जन आधार कार्ड, बैक के अंदर हमारी और से दिये गए पेपर स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार होगे।तब हम कोई भी समस्या नहीं आ सकेगी। हमारी छोटी सी गलतियों के कारण हम परीक्षा में बैठने से अयोग्य घोषित किए जा सकते है। हमे जीवनशैली मे विधिक सेवा की जानकारियां को आत्मसात करना ही होगा। सरपंच प्रतिनिधि ने आगंतुक महानुभावों का इस समारोह मे आने पर आभार जताया।मामटोरी की प्रधानाचार्या अनिता बुनकर,गोनाकासर की प्रधानाचार्या अनिता सैनी,व्याख्याता सूरजमल यादव, हीरालाल घोसलिया,महेश कुमार जाट, जितेंद्र कुमार बुनकर,पुष्पा चौधरी,सुनीता चौधरी तोफान सिंह मीणा,मुरलीधर जाट, एसएमसी अध्यक्ष तेजाराम जाट सहित ग्रामीण उपस्थित रहे