जयपुर ,, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के विशेष पर्व पर नायलारोड कार्यालय पर थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल यादव (पुनि.) द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम किया गया
आजादी के अमृत महोत्सव पर कोरोना महापारी के दौरान वर्ष 2020-2021 में खोर नागरिक विकास समिति वॉलियेंटर्स बतौर पुलिस मित्र भुमिका में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जनहित में सराहनीय सेवाएं देने पर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर खोर नागरिक विकास समिति के 17 प्रतिभाओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल यादव व कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम अवस्थी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इनका हुआ सम्मान आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्मानित होने वाली पुलिस मित्र टीम सदस्यों में कार्यक्रम अध्यक्ष जर्नलिस्ट श्याम अवस्थी. अनिल झालानी. केसी सोनी. गुड्डू सलमानी. रोहित विजयवर्गीय. कौशल शर्मा. अतुल सोनी. गोपाल सैनी. विकास आसोपा. विक्की सोनी. राधा बल्लभ. गोविंद गंगवाल. दयालदास थावानी. भगवान दास गुप्ता. रमजान. राजू मुर्जानी एवं विकास शर्मा को थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएचओ श्री यादव ने जयसिंहपुरा खोर थाने के हैड कानि. बद्रीनारायण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष श्याम अवस्थी ने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आमेर चन्द्र सिंह रावत एवं थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल यादव व कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथिगण व नागरिकों का आभार व्यक्त किया