जयपुर,,भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने चूड़ी कारखाने में काम करने वाले सात बच्चों को दस्तयाब किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बच्चों से कई घंटे तक काम करवाया जाता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि वर्तमान में बालश्रम के अधिक मामले सामने आ रहे है इसलिए इन पर अंकुश लाने के लिए अभियान चलाया गया। बालश्रम प्रतिषेध अभियान के तहत एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी महेन्द्र कुमार गुप्ता, थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम को सूचना मिली थी कि भट्टा बस्ती इलाके में कुछ बच्चों से चूड़ी कारखाने में काम करवाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने एक मकान में दबिश देकर आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ उ.प्र निवासी इनामुल्लाह उर्फ सोनू (39) पुत्र मुर्तजा हुसैन को गिरफ्तार कर लिया 14 घंटे तक करवाते थे काम पुलिस ने बताया कि आरोपी इनामुल्लाह उर्फ सोनू बिहार राज्य से गरीब तबकों के बच्चों को उनके माता पिता के पास पढ़ाई करवाने और घुमाने के बहाने लेकर आता था। यहां लाकर उन बच्चों को किसी भी चूड़ी कारखाने पर रुपए लेकर चूड़ी बनाने का बालश्रम करवाया जाता था। चूड़ी कारखाने पर बच्चों से 12 से 14 घंटे तक लगातार काम करवाया जाता था और बहुत ही कम उम्र के मासूम बच्चों पर अत्याचार करने और खिलाने में भी अनियमितता की जाती थी