मनोहरपुर ,,ग्राम सुराणा में स्थित संकटमोचन हनुमान का 11 वा पाटोत्सव शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इसी को लेकर गुरुवार को ग्राम सुराणा के मुख्य बाजार से 101 पताकाओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान ने बालाजी की मनोहर झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर थिरककर बालाजी की मान मनुहार की। संपूर्ण सुराणा गांव बालाजी के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा ग्राम सुराणा के मुख्य मार्गो से होती हुई छारसा मोड़ से वापस सुराणा गांव स्थित मंदिर में आकर विसर्जित हुई आयोजक कमेटी के बजरंग सिंह शेखावत, किशन अग्रवाल ,बजरंग सिंह ,सरपंच प्रति निधि नरेश पायला, प्रकाश प्रजापत ,जयराम जाट , मोहन रुंडला,मालीराम मीणा, किशोर सिंह सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे