(सरिता सोनी क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख उत्तर ने बताया कि समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को स्थाई वारन्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम श्रीमति सुमन चौधरी के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया पु.नि. के निर्देशन में नफे सिंह कानि 6038, दिपेन्द्र कानि 8693 झाबर मल कानि 8799 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियों पर निगरानी जारी रखी गई। टीम द्वारा 10 साल से फरार स्थाई वारन्टी जो स्थान बदल बदल कर निवास कर रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा एक अन्य वारन्ट का निस्तारण किया है। किसी थाने में वाछित हो तो थाना हाजा से सम्पर्क करें। नफे सिंह, दिपेन्द्र सिंहक.स. नाम पता वांछित वारण्ट का प्रकार 1 मोहम्मद हनीफ उर्फ पप्पी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी म.न. | स्थाई वारण्ट CC NO 3100 मोहल्ला फरासान, सुभाषचौक जयपुर 1510/14, 4/25 ARMS ACT सोयल खान उर्फ गुरू जलजला पुत्र श्री वसीर खान निवासी 14 | स्थाई वारण्ट FIR No. शिव मंदिर के पास, राज कोलोनी हसनपुरा थाना सदर