सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर )

जयपुर,पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर ज्ञानचन्द्र यादव, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधी जिनकी पतारसी नही हो पा रही है उनकी तलाश हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिसके तहत कार्यवाही करते हुये अवनीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के निर्देशन में  जयप्रकाश पूनियां पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में अभियोग पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व में वांछित फरार अपराधी (299 दंप्रस) स्थाई गिरफ्तार वारंटी नरेश सिंह पुत्र घनश्याम सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव पथैना पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर को दिनांक 03.07.2023 को तलाश कर बाद अनुसंधान एवं पूछताछ प्रकरण हाजा एवं स्थाई गिर० वारंट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है उक्त वांछित अपराधी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी मुल्जिम नरेश सिंह को पुलिस अभिरक्षा लिया जाकर अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार उदघोषित अपराधी:- नरेश सिंह पुत्र  घनश्याम सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव पथैना पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर