जयपुर. हैरिटेज नगर निगम में उठे सियासी तूफान को लेकर महापौर मुनेश गुर्जर ने मास्टर स्ट्रोक खेला है एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के पार्षद साधारण सभा की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर महापौर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर समितियों का गठन कराने की मांग की है।ये पत्र उन्होंने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह , जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान और अमीन कागजी को भी भेजा है समितियों का गठन जल्द कराएं ताकि पार्षदों की भावना के अनुरूप साधारण सभा की बैठक कराई जा सके इधर, साधारण सभा की बैठक बुलाए जाने को लेकर भाजपा पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को महापौर से मिलेगा गुरुवार तक 20 से अधिक पार्षदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं भाजपा पार्षद सुभाष व्यास ने बताया कि शेष पार्षद भी हस्ताक्षर करेंगे विवाद के बाद एकजुटता साधारण सभा न बुलाए जाने पर हुए विवाद के बाद कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद महापौर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं करीब 20 पार्षदों ने महापौर के कामकाज की तारीफ की और साधारण सभा बुलाए जाने की मांग के साथ समितियों के गठन की भी बात कही है पार्षदों के असंतोष को शांत करे पार्टी महापौर ने पत्र में लिखा है कि हैरिटेज निगम में नवम्बर 2020 से कांग्रेस का बोर्ड बना है लेकिन अब तक समितियों का गठन नहीं हो पाया है। इससे निगम के कार्यों में व्यवधान हो रहा है और बोर्ड सदस्यों में भी असंतोष है। ये पार्टी हित में नहीं है क्योंकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड सदस्यों का असंतोष दूर किया जाए और पार्टी हित में समितियों का गठन कर दिया जाए