जयपुर. हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन में निगम के वाहन डीजल के अभाव में सड़क पर नहीं उतर पा रहे हैं सोमवार को भाजपाइयों ने पार्षद कार्यालय के बाहर प्रतीकात्मक कचरा डाल विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि डीजल के पैसे हम से ले लो, लेकिन वार्ड में हूपर तो भेजो भाजयुमो शांति नगर मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वार्ड 43 के आजाद नगर, राकड़ी में हूपर नहीं पहुंच रहे हैं इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले महापौर के वार्ड का ये हाल है तो अन्य वार्डों का क्या हाल होगा