जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन “एक्शन अगेंस्ट गन (‘आग’) के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध देशी पिस्टल,दो देसी कट्टे सहित पांच कारतूस बरामद किए गए है पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि ऑपरेशन “एक्शन अगेंस्ट गन (‘आग’) के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कौशल सिंह जाट निवासी अटलबंध जिला भरतपुर हाल प्रतापनगर और राकेश जाट निवासी चिकसाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध देशी पिस्टल,दो देसी कट्टे सहित पांच कारतूस बरामद किए गए है। आरोपित राकेश पूर्व में भी अवैध हथियार रखने में भरतपुर में गिरफ्तार हो चुका है। राकेश ने अवैध हथियार विनय उर्फ बिट्टू जाट छोंकरवाड़ा भरतपुर से खरीदना बताया और साथ ही भरतपुर व यूपी से अवैध हथियार खरीदकर अधिक रकम लेकर जयपुर में ही बदमाश प्रवृति के लोगों को सप्लाई करने वाला था। लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ गया। वहीं आरोपित कौशल जाट के पास जो हथियार मिले है वे भी उसने भरतपुर से किसी से खरीदकर लाना बताया है। इस बारे में आरोपित से पूछताछ की जा रही है इधर भी पकड़ा बदमाश जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में टशन के लिए देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने देशी कट्टा बेल्ट के नीचे लगा रखा था। पुलिस को आता देखकर वह भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आया था और कितने रुपए में लाया था। इसके पीछे उसका मकसद क्या था। पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबध में हैड कांस्टेबल उमेश चंद ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह पुलिस गश्त कर रहे थे, तभी एक लड़के को संदिग्ध खड़ा देख उसे रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर जाब्ते की मदद से दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी करण बैरवा (26) पुत्र प्रभातीलाल सलीमपुर सपोटरा करौली हाल सायपुरा जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला हैं। पुलिस आरोेपी से पूछताछ कर रही हैं