शाहपुरा,,धार्मिक नगरी त्रिवेणी धाम में आज मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शाहपुरा विराटनगर परीक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी का गठन कर पूरे हर्षोल्लास से समारोह पूर्वक नवगठित कार्यकारणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई धर्मेंद्र कुमार सोनी व डी.के. सोनी ने बताया की  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वर्णकार प्रदेश इकाई के महामंत्री बजरंग लाल झींगा, मुख्य वक्ता श्रवण देवाल, व त्रिलोक जी सोनी आदि ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाज की एकता अखंडता व व्यावहारिक परेशानियों से बचने व सुलझने के अनेक सुझाव दिएi  नई कार्यकारिणी में कानूनी सलाहकार बाल गोविंद सोनी ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष उर्मिला सोनी ने सभी क्षेत्रों से अपने सहयोगी के रुप में कार्यकारिणी का चयन कर गठन किया है जिनमें रामअवतार सोनी व सत्यनारायण सोनी को मार्गदर्शक मंडल में एवं चिरंजीलाल सोनी, मामराज सोनी, दुर्गा प्रसाद सोनी एडवोकेट, बृजेश सोनी, अशोक सोनी उपाध्यक्ष श्री मति मीरा सोनी आदि को शामिल किया है मनोहरपुर से डी के सोनी का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में त्रिवेणी महाराज के प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलन कर सभी को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रेषित की  अंत मे सभी मौजूद समाज बंधुओं एवं संत प्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ