जयपुर,,स्नेह फाउंडेशन हमेशा महिलाओं को आगे समाज में भागीदारी देने को प्रेरित करता है संस्था की अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज ने बताया की कामकाजी एवं गृहणी महिलाओं को रोज़मर्रा की ज़िंदगी से थोड़ा ख़ुद के लिए जीने और घूमने का मन होता है लेकिन वह अपने लिए समय नहीं निकालती है इसको देखते हुए स्नेह फाउंडेशन हर वर्ष एक दिन हमारा सफ़र करवाती है संस्था सचिव राजेश भारद्वाज ,संस्था पदाधिकारी रेणु कसेरा ,सुनीता शर्मा ,नवीन कौशिक सृष्टि भारद्वाज ,बाबूलाल राणा साथ सहयोग में रहे