जयपुर,,स्नेह फाउंडेशन के तत्वावधान में दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल में नेत्रविहीन विधार्थियो के लिए स्वेटर वितरण सेवा कार्य किया गया अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज व सचिव राजेश भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि सर्दियां आ रही है जरूरतमंद बच्चों को स्नेह फाऊंडेशन हर साल स्वेटर वितरण करता है वृद्धजनों को कंबल वितरण का कार्य करता है दिव्यज्योती ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल मैं प्रोग्राम आयोजित किया गया बालिकाओं ने मधुर अनेक गीत गाए एवं राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए मोटिवेशनल स्पीच दी सेवा कार्य में अनेक लोगों का सहयोग है रहा हाई कोर्ट की वकील आरती गौतम जी कवि भानु भारद्वाज जी सामाजिक कार्यकर्ता अमिता अग्रवाल जी प्रथम फाउंडेशन की फाउंडर कविता पंजवानी जी भी इस प्रोग्राम में उपस्थित रही इस प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए हमें दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल स्कूल, सोडाला, ( नवयुग थिंक इंडिया फाउंडेशन के डॉ मयंक तिवारी, संस्थापक,रेनू शर्मा, प्रधानाचार्या, दिव्य ज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल ने पूरा सहयोग किया