मनोहरपुर की कार्यकारिणी का गठन स्टाम्प वेंडरो ने एक दिन के कार्य का बहिष्कार किया
मनोहरपुर. कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में गुरुवार को स्टांप विक्रेताओं की बैठक् हुई बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि सर्व सम्मति से वार्ता कर स्टाम्प वेण्डर एसोसिएशन मनोहरपुर का अध्यक्ष महेश चंद्र मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशेर खान, उपाध्यक्ष अफसार खान, महासचिव गजानन्द वर्मा, सचिव नेहपाल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष लालाराम छेड़वाल, मीडिया प्रभारी मनीष आत्रेय को बनाया गया इस अवसर पर अध्यक्ष मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में स्टांप विक्रय का कार्य ऑनलाइन करने की घोषणा की है स्टांप विक्रेताओं ने गुरुवार काे स्टांप बेचने का काम बंद रखकर अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने ऑनलाइन एप के माध्यम से स्टाम्प विक्रय नही करवाकर ऑफ लाइन विक्रय कराने की मांग की हैं सत्र 2023-24 के स्टाम्प विक्रय ऑफलाइन के लिए नए रजिस्टर भी जारी हो गए है नई कार्यकारिणी के मनोनीत पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस मोके पर एडवोकेट रसीद मोहम्मद सोलंकी, मुराद खान, उपेन्द्र आत्रेय, इंद्रजीत वर्मा, कमल अग्रवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, रामधन गुर्जर, राजेश वर्मा, मुकेश पारीक, अक्षय व्यास, अमर हलदुनियाँ, विनोद कुमार बुनकर, कृष्ण कुमार सैनी मौजूद रहे