मनोहरपुर,,कस्बे के शिव कॉलोनी निवासी सौरभ असवाल का राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयन हुआ है जिससे परिजनों व कस्बे वासियों में खुशी का माहोल छाया हुआ है इस दौरान रामवतार असवाल ने बताया की सौरभ असवाल ने प्रथम चरण प्रयास में ही चयन हुआ है जिसमे असवाल ने 41वी रेंक प्राप्त की है