जयपुर,,सोडाला थाना पुलिस ने सूने मकान, दुकानों से चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा हैं पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदात करनी कबूली हैं पुलिस पकड़े गए बदमाशों से चुराया हुआ माल बरामद करने का प्रयास कर रही हैं डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में 15 अक्टूबर को परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि चोर स्कूल की दीवार और ऑडिटोरियम का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, स्पीकर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर और सोड़ाला में दो बदमाश है जिनके पास ई रिक्शा भी हैं। पुलिस ने आरोपी सोहेल उर्फ पोगी और सोहेल एवं सोयेब उर्फ बाबू को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोयब उर्फ बाबू नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर, सोहेल उर्फ पोगी बंजारो का मोहल्ला सदर और सोहेल मेहनत नगर सोडाला का रहने वाला हैं जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व के चालानशुदा अपराधी है, जो जेल से जमानत पर बाहर आते ही नशे पते की जरूरतों को पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देना शुरु कर देते हैं पुलिस पूछताछ में बदमाशों से कई वारदात खुलने की उम्मीद हैं