सेवानिवृत्त आर्मी जवान का गांव पहुंचने पर किया सम्मान

शाहपुरा, निकटवर्ती गांव उदावाला निवासी लक्ष्मीनारायण यादव के भारतीय सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर घर पहूचने पर सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण बाडीगर,वरिष्ठ शिक्षक जगदीश निझर,महिपाल यादव,सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर आदि के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया।यादव भारतीय सेना में ,आसाम,जम्मु कश्मीर,श्रीनगर,सियाचिन ग्लेशियर,तिब्बत, कारगिल,लेह-लद्दाख सहित देश की विभिन्न सीमाओं पर सेवा करते हुए 17 वर्षीय सेवा उपरांत 13 कुमाऊँ रेजीमेंट दिल्ली से सेवानिवृत हुए।इस अवसर पर खेमचंद, महावीर,धर्मेश,शिवकरण, जोगाराम,सोहन लाल, जगदीश,देवेंद्र,रामकुमार, मालीराम,महावीर, ग्यारसीलाल, शिवकरण,सुरेश,शंकर सहित ग्रामीण ने सैनिक को साफा व श्रीफल,माल्यार्पण आदि से सम्मानित किया।