जयपुर,,सेंट्रल जेल के अंदर बंद बंदियों के लिए  फेका गया  मोबाइल व तम्बाकू का पैक हुआ  पार्सल  शुक्रवार को जयपुर स्थित सेंट्रल जेल मे सजा काट रहे बंदियों के लिए बाहर से सेंट्रल जेल के टॉयलेट के पास बनी सेल्स की छत पर  मोबाईल व तम्बाकू का पार्सल फेक कर किसी ने  बदमाशी की जहाँ  ड्यूटी पर तैनात सीताराम  जेल प्रहरी ने फेके गए पैकेट की आवाज सुनी तो फौरन अलर्ट हो गया और पैकेट को ढूंढ कर जब खोला तो उसमे दो की पेड वाले मोबाइल फोन सिम कार्ड लगे हुए.व तबाकू का एक पैकेट और रूम हीटर की स्प्रिंग मिली. जिसे तुरन्त जब्त कर लिया गया है.जेल प्रहरी सीताराम. की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस के द्वारा बदमाश की तलाश की जा रही है.जिसने ये पार्सल बाहर से फेका था.ओर जेल मे बंद किस अपराधी के लिए मोबाइल को पार्सल मे पैक करके फेका गया था जेल मे बंद अन्य बंदियों से भी  पुलिस पूछ ताछ कर रही है