जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर बदमाशों को दबोच लिया पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किए है पुलिस अब बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है पुलिस का मानना है कि बदमाशों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदिल मोहम्मद, अजय मीणा, राधेश्याम चौधरी, कुलदीप सिंह और जतिन उर्फ जीतू पांच्यावाला करणी विहार के रहने वाले हैं सीएसटी टीम ने करधनी थाना पुलिस के साथ दो अलग अलग जगह कार्रवाई की। पहली कार्रवाई में आदिल मोहम्मद, अजय मीणा और राधेश्याम चौधरी को पकड़ा जबकि दूसरी कार्रवाई में कुलदीप सिंह और जतिन उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया शराब पीकर तोड़ते थे चेन, छीना झपटी में महिलाओं को लग जाती थी चोट सूने मकानों की रैकी करके देते थे वारदात को अंजाम पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदिल मोहम्मद और राधेश्याम चौधरी परबतसर नागौर के रहने वाले और जयपुर में किराए के मकान में रह रह थे जबकि अजय मीणा, जतिन और कुलदीप सिंह जयपुर में किराए के मकान में रहता है आरोपी सूने मकानों की रैकी कर रात में चोरी, नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी नशा और ऑनलाइन गेम खेलने के शौक को पूरा करने के लिए नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करधनी, करणी विहार, बिंदायका एवं कालवाड़ में दो दर्जन से अधिक वारदात करनी कबूली हैं