जयपुर,,,सुभाष चौक इलाके में रुई गोदाम में लगी आग से झुलसे मजदूर महबूब की मौत हो गई (डेमो पिक) जयपुर में मंगलवार शाम रुई के एक गोदाम में आग लग गई आग से गोदाम में मौजूद एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई सुभाष चौक थाना पुलिस ने दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया पुलिस ने बुधवार दोपहर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ लापहरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया है ASI भीवाराम ने बताया कि हादसे में महबूब (50) पुत्र भोलू खां निवासी बहीद कॉलोनी गलतागेट की मौत हो गई पानों का दरिबा सुभाष चौक में अब्दुल बहाव ने मकान में ही रुई गोदाम बना रखा है रुई गोदाम में महबूब रुई पिनाई का काम करता था। घटनाक्रम के मुताबिक, दीपावली की शाम महबूब गोदाम में काम कर रहा था शाम करीब 7 बजे पटाखे की चिंगारी से रुई गोदाम में आग लग गई आग की भीषण लपटे गोदाम से उठने लगी स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गेट खोलकर फंसे मजदूर को निकाला बाहर लोगों ने पुलिस को बताया कि गोदाम में महबूब नाम का मजदूर फंसा है जिसने अंदर से गेट बंद कर रखा है पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गेट खोलकर अंदर फंसे मजदूर महबूब को बाहर निकाला महबूब आग से जगह-जगह से झुलस गया। पुलिस ने प्राइवेट वाहन से उसे तुरंत SMS हॉस्पिटल पहुंचाया पुलिस ने दो दमकलों की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया आग से रुई गोदाम में हजारों रुपए का नुकसान हो गया।मजदूर की हुई मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज रुई गोदाम में झुलसे मजदूर महबूब की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया ASI भीवाराम ने रुई गोदाम मालिक अब्दुल बहाव के खिलाफ लापरवाही के चलते मजदूर की मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है गोदाम में मालिक ने आग बुझाने के लिए अग्निशन उपकरण, बालु मिट्टी या पानी की व्यवस्था नहीं कर रखी थी