मनोहरपुर,,नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला ने बुधवार को सुनीता प्रजापत को चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराया इस दौरान चेयरमैन प्रजापत ने पूरी क्षमता से कार्यकर आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही वहीं ग्रामीणों ने पालिकाध्यक्ष को बाबा खाटू श्याम की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर पालिका अध्यक्ष पति श्याम सुंदर प्रजापति शंकर प्रजापति का माल्यार्पणकर एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर सुरेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, बाबूलाल यादव सहित वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण मौजूद रहे। गौरतलब है कि मनोहरपुर को ग्राम पंचायत को नगर पालिका में तो परिवर्तित कर दिया था। किंतु सरपंच प्रजापत को पालिकाध्यक्ष का चार्ज नहीं मिलने से पद रिक्त चल रहा था जिससे मनोहरपुर के विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे आशा है कि अब विकास कार्यों को गति मिलेगी