जयपुर,, नगर निगम ग्रेटर में लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते लोगों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है ताजा मामला सांगानेर के आनंदा रोड का है जहां लोग सड़क पर बहते सीवर के पानी से परेशान हैं जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों को सीवर के पानी में बैठकर प्रदर्शन करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपुरा रोड स्थित एक टाउनशिप से रोजाना सीवर व गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जो आनंदा रोड पर आ जाता है इस पानी से लोगों का गुजरना दूभर हो गया है स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसे लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त, जेडीसी और स्थानीय पुलिस थाना में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज सीवर के पानी में बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है