जयपुर,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सीएम हाउस में शहीद वीरांगनाओं और उनके बच्चों से मुलाकात की यह मुलाकात करीब आधा घंटे तक रही सीएम से मुलाकात के बाद वीरांगनाएं और उनके बच्चों ने कहा कि अनुकंपा नौकरी पर सिर्फ पत्नी या बच्चों का ही हक हैं, ये किसी और को नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नौकरी सिर्फ वीरांगनाओं या उनके बच्चों की ही दी जानी चाहिए। किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी नहीं मिलनी जानी चाहिए गौरतलब है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए दो वीरों की वीरांगनाएं पिछले कई दिनों से धरना दे रही हैं। उनकी प्रमुख मांग अपने देवर के लिए नौकरी की है। पांच दिन वे शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी थीं इसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास के बाहर धरना दे रही हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी धरने पर डटे हुए हैं