जयपुर,,राजापार्क में रविवार रात सिख युवक पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किए गए हमले के विरोध में सिख समाज सड़कों पर उतर आया। राजापार्क मुख्य चौराहे पर विधायक कालीचरण सर्राफ के नेतृत्व में सिख समुदाय ने धरना दिया और दोषिय़ों को गिरफ्तार करने की मांग की इस दौरान देर रात तक चाय की दुकानों को खोलने को लेकर भी आपत्ति दर्ज करवाई गई सर्राफ ने कहा कि इस सरकार में अपराधी बेलगाम है, लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। स्थिति यह है कि एक व्यक्ति भी सड़क पर अकेला नहीं चल सकता हैं सिख युवक के साथ हुई थी मारपीट गौरतलब है कि राजापार्क मार्केट में देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकान पर विशेष समुदाय के युवकों ने गुरुनानकपुरा निवासी हरप्रीत सिंह के साथ हाथापाई की थी। मारपीट में उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और कई जगह चोट आई हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार और एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि एसी मार्केट के सामने पुलिस की नाकाबंदी की जाएगी और उपद्रव मचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकानों को लेकर सिख समुदाय ने पहले भी रोष जताया था राजापार्क के व्यापारियों ने इसके लिए पुलिस को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन पुलिस इस मामले में लापरवाही बरतती रही उधर व्यापारियों का कहना है कि अगर अब भी चाय की दुकानें देर रात तक खुली रही तो इसका विरोध किया जाएगा