जयपुर,, सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामले को लेकर हैरिटेज नगर निगम की ओर से गठित जांच समिति ने जांच कर ली है समिति ने अपनी रिपोर्ट निगम आयुक्त विश्राम मीना को सौंप दी है कमेटी ने गिरधारी मंदिर के अतिक्रमणों व अवैध निर्माणों को लेकर जांच की निगम अफसरों की मानें तो कमेटी ने जांच रिपोर्ट में अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने की सिफारिश की है, जबकि स्थाई अतिक्रमणों को सील करने की बात कही है रामप्रसाद आत्महत्या मामले को लेकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ प्रशासन की वार्ता में सालों पुराने गिरधारी मंदिर के हेरिटेज स्वरूप से छेड़छाड़, अवैध निर्माण और मंदिर के परकोटे में हो रही व्यावसायिक गतिविधि की जांच कर अवैध निर्माण हटाने पर सहमति बनी थी तब प्रशासन ने अवैध निर्माण की 15 दिन में जांच करने का समय दिया था। इसे लेकर निगम आयुक्त ने अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया अतिक्रमणों को लेकर नाप—जोख की कमेटी के निर्देश पर हैरिटेज निगम के अफसर पिछले दिनों गिरधारीजी के मंदिर पहुंचे और मंदिर के बाहर अतिक्रमणों को लेकर नाप—जोख की। टीम ने मंदिर के बाहर हो रहे निर्माणों और मंदिर की सिढ़ियों आदि को नापा और अतिक्रमण चिह्नित किए इसके बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट में अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त करने की सिफारिश की है, जबकि स्थाई अतिक्रमणों को सील करने की सिफारिश के साथ रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंप दी है