जयपुर, चेयरमैन, राजस्थान स्टेट हज कमेटी एवं विधायक किशनपोल अमीन कागजी के मुबारक हाथों से सामुदायिक केन्द्र (हज हाऊस) रामगढ़ मोड़, करबला, जयपुर की द्वितीय मंजिल के निर्माण कार्यों का आज दिनांक 19.11.2022 को सुबह 11.50 पर शुभारम्भ किया गया शुभारम्भ कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी सैय्यद मुकर्रम शाह, सदस्य हज कमेटी, हाजी शाहिद मोहम्मद, अब्दुल हकीम, रियाज फारूकी एवं हाजी निजामुद्दीन, शब्बीर भाई मोहम्मदी, जावेद पठान सहित समस्त हज कमेटी स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें इज भवन का उपयोग हज यात्रियों के ठहरने, प्रतिभावान विद्यार्थियों की कोचिंग क्लास, प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग क्लास एवं अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण आदि जनउपयोगी कार्यों हेतु भवन का उपयोग किया जान है राज्य सरकार द्वज्ञरा द्वितीय मंजिल का निर्माण एवं विस्तार कार्य करवाने हेतु कुल राशि रूपये 273.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर द्वारा उक्त निर्माण एवं विस्तार कार्य सम्पादित किये जाने हैं