स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मेक्रोंन कंपनी के तत्कालीन मेनेजर के शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंचने की संभावना
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव सहित अन्य भी पहुंचें धरना स्थल
मनोहरपुर,,टोल प्लाजा पर करीब 3 माह से अधिक समय पहले कार्यरत तत्कालिन कार्मिकों का 3 माह से अधिक समय के बकाया वेतन को लेकर जारी धरना गुरूवार को सातवें दिन भी जारी रहा इस दौरान धरना स्थल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर कार्मिकों की हौसंला अफजाई करते हुए बकाया वेतन की मांग में साथ देने का वादा किया सामाजिक कार्यकर्त्ता संपूर्णानंद शर्मा ने बताया कि 3 माह पहलें टोल प्लाजा पर मेक्रोन कंपनी के तहत कार्यरत करीब 100 कार्मिकों का लाखों रूपए का वेतन बकाया चल रहा था जिसकों दिलाने की मांग को लेकर कार्मिक पिछले 7 दिनों से धरना प्रर्दशन कर रहें है सांसद जयपुर ग्रामीण राज्यवर्द्धन सिंह राठौड, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, सहित अनेक सामाजिक संगठनों के कार्मिक धरना स्थल पर पहुंच चुकें है एनएएचआई के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद में उन्होने कार्मिकों को बकाया वेतन देने के लिए मेक्रोन कंपनी के तत्कालीन मेनेजर को कार्मिकों से धरनास्थल पहूंचकर वार्ता करनें के निर्देश देने की बात जानकारी में आई है।जिसके शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है